गले में जम गई हद से ज्याद कफ, जानिए कौन से घरेलू नुस्खे आएंगे काम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 5, 2023

गले में जम गई हद से ज्याद कफ, जानिए कौन से घरेलू नुस्खे आएंगे काम



गले में कफ जमना काफी आम समस्या है, जो किसी को भी परेशान कर सकती है. ये अक्सर मौसम के बदलाव के साथ हो सकती है. ये आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है और खासकर सर्दियों में ये और भी दिक्कत पैदा कर सकते हैं. गले में कफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हो सकते हैं, जिसे आपको भी आजमाना चाहिए. अगर गले में काफी दिन तक कफ दूर नहीं होती है तो फिर आपको जरूरी टेस्ट करना चाहिए.

कफ दूर करने के घरेलू उपाय

1. गरम पानी और नमक के गरारे
गरम पानी में नमक मिलाकर गरारा करना गले में जमे कफ को निकालने में मदद कर सकता है। इससे गले की सूजन भी कम हो सकती है

2. तुलसी का रस
तुलसी के पत्तों का रस बनाकर पीना गले में कफ को कम करने में मदद कर सकता है. तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण को भी रोक सकते हैं.

3. गरम दूध और हल्दी
गरम दूध में हल्दी मिलाकर पीना गले में जमे कफ को निकालने में मदद कर सकता है. हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुण सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं।



4. अदरक का रस
अदरक का रस गले के इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद कर सकता है और कफ को बाहर निकालने में सहायक हो सकता है.

No comments:

Post a Comment