दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विधानसभा चुनाव में नामांकन का आज आखरी दिन था इसी क्रम जिले की तीनों विधानसभाओं से भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशीयों ने दलबल के साथ नामांकन दाखिल किया है। मंडला विधानसभा से भाजपा प्रत्यशी संपतिया उईके, कांग्रेस प्रत्यशी अशोक मर्सकोले ने नामांकन भरा। बिछिया विधानसभा से भाजपा के विजय आंनद मरावी और कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा ने नामांकन भरा। वही निवास विधानसभा से कांग्रेस के चैनसिंह बरकड़े एवं निर्दलीय के रूप में भूपेंद्र बरकड़े ने आज नामांकन दाखिल किया है।वही मंडला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने दलबल व ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए नामांकन भरने कलेक्टर कार्यालय पहुँची। भाजपा प्रत्यशी संपतिया उईके ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा भाजपा ने मुझे मंडला से प्रत्याशी बनाया है में उसके लिए सिर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं साथ ही कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं का संम्मान करती हैं। इस लिए भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंडला विधानसभा की जन्ता इस बार मुझे अपना अमूल्य मत देकर विधानसभा अवश्य पहुँचाएगी।
कांग्रेस ने निवास विधानसभा से चैनसिंह बरकड़े को मैदान में उतारा
जिनका मुकाबला केन्द्रीय फग्गनसिंह कुलस्ते है इस बार स्वंयम फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा से भाजपा से चुनाव मैदान में है। चैनसिंह बरकड़े ने मीडिया से बातचीत करते समय कहा सामने वाला भले ही केंद्रीय मंत्री है मुझे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि फैसला जन्ता को करना है मुझे पूर्ण विश्वास है कि निवास विधानसभा की जन्ता मेरे और कांग्रेस के साथ है।
No comments:
Post a Comment