मंडला पुलिस द्वारा एक दिन में 16 प्रकरणों में अलग अलग थानों लगभग किमती 27 हजार की 143 लीटर देशी, अंग्रेजी व कच्ची शराब जब्त.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 30, 2023

मंडला पुलिस द्वारा एक दिन में 16 प्रकरणों में अलग अलग थानों लगभग किमती 27 हजार की 143 लीटर देशी, अंग्रेजी व कच्ची शराब जब्त..




रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब के अवैध परिवहन, निर्माण एवं विक्रय पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं। इसी तारतम्य में थाना बम्हनी बंजर पुलिस टीम द्वारा तीन अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर अवैध शराब जब्त कर कार्यवाही की गई। 

मामला 1- ग्राम धौरगांव में ग्राम गस्त के दौरान मिली सूचना पर ग्राम धौरगांव में अपने चाय नाश्ते की ठिलिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बकार्डी लेमन, सफेद प्लेन रम व विस्की कुल 53 नग, 06 लीटर एवं दो जरीकेन में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 8760 रूपये बेचने के नियत से रखा हुआ था। व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना शिवम बरमैया पिता कन्हैया लाल बरमैया निवासी धौरगांव का होना एवं शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर उक्त अवैध शराब जप्त कर थाना बम्हनी बंजर में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

मामला 2-  ग्राम बम्हनी, मुगदारा में भ्रमण के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से अग्रेजी शराब बेचने के नियत से ग्राम मुगदरा में अपने मकान के सामने बोरी लिये हुये बैठा है कि सूचना पर तस्दीक किया जो एक व्यक्ति मकान के समाने रोड किनारे प्लास्टीक बोरी लिये बैठा था जाकर तस्दीक किया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको पकडकर बोरी को चेक किया जिसमें गोवा अग्रेजी शराब के 180 एण एल की पाव रखे हुये थे। जिसे रखने का लायसेंस मांगा गया नही होना बताया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल ठाकुर पिता बनस ठाकुर उम्र 49 वर्ष निवासी मुगदरा होना बताया जिसके बोरी में रखे अग्रेजी शराब के पाव की गिनती की गई जिसमें 27 पाव गोवा अंग्रेजी शराब के पाव 180 एम एल के Ryan जिसमें कुल 4.860 लीटर, किमती 3240 रूपये की है जप्त कर कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का घटित करना पाया गया।


मामला 3- दिनांक 29.10.23 बम्हनी भ्रमण के दौरान सूचना एक सफेद रंग का थैला मे अग्रेजी मे शराब बेचने की नियत से मढई ग्राउण्ड मे अवैध रूप से अग्रेजी शराब बेचने के नियत से बैठा मिला जिसके जिसे मौके पर पकड चैक करने पर व्यक्ति के पास एक सफेद रंग का थैला मे अग्रेजी शराव गोवा 25 पाव कि करीबन 2750 रूपये की अवैध शराब कब्जे मे रखे मिला। शराब कब्जे मे रखने का लायसेंस मांगा जो नही होना बताया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम सूरज यादव पिता थानी लाल यादव उम्र 35 वार्ड नं. 04 ढेको का होना बताया जिसके उक्त शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी सूरज यादव का कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का घटित करना पाया गया। अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।


थाना महाराजपुर, हिरदेनगर चौकी ने पकडी अवैध कच्ची शराब


चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते एक व्यक्ति से 23 लीटर कच्ची शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार थाना मोतीनाला, मवई, निवास मोहगांव, नैनपुर एवं घुघरी द्वारा अलग अलग कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जब्त किया गया।


No comments:

Post a Comment