मतदाता जागरूकता को लेकर करौंदी में लगाया गया नीम का औषधीय पौधा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 30, 2023

मतदाता जागरूकता को लेकर करौंदी में लगाया गया नीम का औषधीय पौधा



धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान समिति ने लगातार 75 वें रविवार किया पौधारोपण


दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा पौधारोपण जीवन के लिए,स्वास्थ्य के लिए बहुमूल्य है। पौधारोपण से जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन बना रहता है,वही दूसरी ओर पौधों से,पौधों की सुंदरता से मानव में शांति,आनंदमय बना रहता है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधे का रहना जरूरी है।पौधे के महत्व को समझते हुए  धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति विगत डेढ़ वर्ष यानि कि 75 रविवार से लगातार पौधारोपण कर रही है। सामाजिक समिति जन-जन से अपील कर रही है कि सभी पौधे के महत्व को समझते हुए पौधे जरूर लगाएं और पौधों का संरक्षण करें जिससे हमारे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे। पौधारोपण के पश्चात विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए 75 वें रविवार पौधारोपण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करौंदी के समीप किया गया। पौधारोपण करते समय पत्रकार भीमशंकर साहू, अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू और सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र साहू, बसंत साहू मन्तू, शारदा नामदेव, पूर्व साहू मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment