हनुमत रसोई समिति के द्वारा भंडारा वितरण के बाद जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 28, 2023

हनुमत रसोई समिति के द्वारा भंडारा वितरण के बाद जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल


रेवांचल टाईम्स - मंडला, नैनपुर विगत 6 वर्षों पूर्ण कर सातवें वर्ष भी हनुमत सेवा समिति सप्ताह में शनिवार व मंगलवार भंडारे का आयोजन करती आ रही है किंतु चंद्र ग्रहण होने की दशा में शाम का भंडारा दोपहर 1:00 बजे वितरित किया गया साथ ही प्रारंभ हो चुकी ठंड में मानव सेवा के लिए कंबल का वितरण किया गया मानवता की सेवा के लिए मंडला जिले के नैनपुर के बुधवारी बाजार स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में जरूरतमंदों की सहायता का बीड़ा उठाया है गौरतलाब है कि 20 सितंबर 2016 से श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में *कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे इस उद्देश्य से प्रति मंगलवार एवं शनिवार को सायं 5:00 बजे हनुमत रसोई का वितरण किया जा रहा है। जो निरंतर जारी है बहुत कम सदस्यों के द्वारा किया गया यह कल्याणकारी कार्य आज नगर में मिसाल बन चुका है वर्तमान में मौसम परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण बुधवारी बाजार में आज दिनांक को पीड़ित एवं जरूरतमंदों को आज कंबल का वितरण किया गया साथ ही  इस दौरान श्री हनुमत रसोई समिति के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment