एसएसटी टीम को फिर मिली सफलता लगभग 95 हजार रुपए किया जप्त... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 28, 2023

एसएसटी टीम को फिर मिली सफलता लगभग 95 हजार रुपए किया जप्त...




रेवांचल टाईम्स - एसएसटी टीम को मिल रही लगातार सफलता के बाद टीम के हौसले बुलंद है तीनों शिफ्ट में हो रही वाहनों की जांच में प्रतिदिन मिल रही सफलता  निर्वाचन 2023 के अंतर्गत प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु सिवनी–बालाघाट तिराहा सांई ढाबा के पास स्थापित स्थैतिक निगरानी दल चैक पोस्ट, नैनपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक–107 मण्डला में तैनात दल क्रमांक–02 द्वारा आज दिनांक 25/10/2023 को समय 20:05 PM बजे वाहन निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक MP22CA7858 को रोककर जांच की गई जिसमें सामने की सीट पर बैठे श्री रितेश भोजवानी निवासी सिंधी कॉलोनी सिवनी के कब्जे से एक सफेद रंग के चैन वाले बैग की तलाशी ली गई जिसमें कुल राशि 95100 मिले उक्त राशि के लाने ले जाने एवं रखने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने से आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर उक्त राशि को जब्त कर उचित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी नैनपुर को प्रतिवेदन मय समस्त दस्तावेज एवं कुल नगद राशि 95100 सुपुर्द किया गया। उक्त समस्त कार्यवाही में SST दल क्रमांक 02 दल प्रभारी गोपाल प्रसाद नीलवंशी सहायक उप निरीक्षक, कृषि उपज मंडी समिति, नैनपुर जिला मण्डला  बीरसिंह टेकाम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,  शिवशंकर सिंह सहायक उप–निरीक्षक, थाना नैनपुर सुरेश जैतवार आ.क्र.06 थाना नैनपुर एवं गोविंद कुमरे आरक्षक, थाना नैनपुर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment