प्रधानपाठक रेवत मरावी की विदाई में जुटा पूरा गांव ,डीजे साउंड के साथ निकला जुलूस , ग्रामीणों ने रिटायरमेंट पर भावुक होकर दी विदाई" - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 1, 2023

प्रधानपाठक रेवत मरावी की विदाई में जुटा पूरा गांव ,डीजे साउंड के साथ निकला जुलूस , ग्रामीणों ने रिटायरमेंट पर भावुक होकर दी विदाई"


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  नारायणगंज मंडला जिले में शनिवार को एक ऐसे प्रधानपाठक का रिटायरमेंट हुआ जिन्होंने अपनी सेवा के 11 साल माध्यमिक विद्यालय सिकोसी में बिताने के बाद जब उनकी विदाई हुई तो हर आंख नम हो गई। लोगों ने उन्हें भावुक होकर विदाई दी। आपको शायद यह सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन  नारायणगंज विकासखंड के ग्राम सिकोसी के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक रेवत मरावी ने शिक्षा जगत में एक ऐसी मिसाल कायम की जो हर किसी के लिए प्रेरणास्पद रहेगी। दरअसल इनके रहते हुए 11 साल का लम्बा कार्यकाल उन्होंने एक ही स्कूल में बिता दिया। शनिवार को उनकी शैक्षणिक सेवा पूर्ण हुई तो पूरा गांव उनकी विदाई में भावुक होकर शामिल हुआ रेवत मरावी ने प्राथमिक शाला स्कूल बसगडी निवास में प्रथम शिक्षक की नौकरी ज्वाइन की थी। 10 से 20 बच्चों को घर से बुला-बुलाकर पढ़ाने का सिलसिला उन्होंने प्रारंभ किया। शुरू में उन्हें बहुत परेशानी हुई बाद में धीरे-धीरे स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ने लगी। एक अलग तरीके से अपने सरल व्यवहार के कारण वह सभी बच्चों के लिए पसंदीदा शिक्षक बन गए। प्राथमिक शाला बसगड़ी से ट्रांसफर होने के बाद कछारी प्राथमिक शाला में पढ़ाया । प्राथमिक शाला सुरंगवानी से ट्रांसफर के बाद 11 साल माध्यमिक विद्यालय सिकोसी में प्रधानपाठक के पद में रह कर सेवा दिए।जनशिक्षक केंद्र के अंर्तगत आने वाले स्कूल के शिक्षक हुए रिटायरमेंट में शामिल सर्दी हो या बरसात समय में आ जाते थे स्कूल उनको विदाई देने के लिए पहुंचे उनके जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर भूपेंद्र वरकड़े, जनपद पंचायत के सदस्य धर्म सिंह वरकड़े, ने उनके संस्मरण को याद करते हुए बताया कि रेवत मरावी समय के बहुत पाबंद रहे हैं, चाहे बारिश का समय हो या सर्दी का सुबह 10 :00 बजे से पहले वही स्कूल पहुंच जाते थे। कोई बच्चा स्कूल नहीं आता तो उसे घर जाकर स्कूल लेकर आते थे, उनकी इस कर्तव्य निष्ठा का परिणाम था कि उनके पढ़ाए हुए कई बच्चे आज राजनीति सामाजिक विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है

क्षेत्रीय स्कूलों के टीचर विदाई देने पहुंचे, छलक पड़े आंसू

रेवत मरावी की विदाई की जानकारी लगते ही सिर्फ गांव के लोग ही नहीं बल्कि जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रधान पाठक और शिक्षक उनकी विदाई समारोह में जिला पंचायत सदस्य ई. भूपेंद्र वरकड़े,जनपद पंचायत सदस्य धर्म सिंह वरकड़े, जनशिक्षा केंद्र  प्राचार्य वंदना गुप्ता,विनय सोनी, पहुंचे । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment