स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम अजनियां मे की गई साफ सफाई - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 1, 2023

स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम अजनियां मे की गई साफ सफाई





दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत मंडला के अंजनिया मे 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सामूहिक रूप से ग्राम के गणमान नागरिकों जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारियों ने मिलकर गांधी चौक के आसपास एवं गांधी प्रतिमा की साफ सफाई की गई,अंजनिया ग्राम पंचायत की सरपंच नीतू मरकाम ने बताया की पूरे देश मे आज स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसी के तहत आज हम लोगों ने अपने ग्राम की साफ सफाई की और ग्राम को हमेशा स्वच्छ रखने की शपथ भी ली हमारा मानना है कि जब ग्राम स्वच्छ रहेगी तभी हमारा देश स्वच्छ हो पाएगा इसलिए हम ग्रामीणों से अपील करते हैं कि अपने घर के आसपास साफ सफाई की गई

No comments:

Post a Comment