रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब ये दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन्हें पुलिस या कानून का भी भय नही रहा। और चोरी करने कुछ भी कर गुजरने की चाह में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।
मंडला जिले विकास खण्ड निवास क्षेत्र में फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहाँ की दिन दहाड़े ही अज्ञात चोरो ने स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 80 हजार रूपए पर हाथ साफ कर चल दिये। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निवास क्षेत्र के ग्राम जिल्हेटी निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक अरविंदधर द्विवेदी पिता रामेश्वर धर द्विवेदी उम्र 65 वर्ष जो अपनी निजी स्कूटी से निवास के जहाँ उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक शाखा से चेक के माध्यम से 80 हजार रुपए आहरण किये ओर रुपए को एक छोटे थैले में अपनी गाड़ी की डिक्की में रख लिए। इसके बाद वह निवास बस स्टेंड की जैन होटल में रुककर उन्होंने चाय पी और फिर अपने घर जिल्हेटी पहुंचे यहां जब उन्होंने डिक्की खोलकर थैला देखा तो रुपए गायब थे। सेवा निवृत्त शिक्षक अरविंद डिक्की में रखे थैले में रूपए ना देख औचक रह गए कि डिक्की के थैले से रूपए कैसे गायब हो गए, जबकि डिक्की तो लॉक थी। उन्होंने देखा की डिक्की का लॉक टूटा था। वहीं डिक्की के अंदर रखे थैले में लोहे की एक नकली चाबी थैले के अंदर मिली । रुपए गायब देख सेवा निवृत शिक्षक हक्के बक्के रह गए। इसके बाद तुरंत निवास थाने पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना क्रम की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर निवास पुलिस जांच करते हुए अज्ञात चोरों की जानकारी में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment