रेवांचल टाईम्स - विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने, नवरात्रि पर्व व भारत एवं पाकिस्तान मैच के दौरान शांति एवं सुरक्षा के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंडला पुलिस के विभिन्न अनुविभाग, थाना चौकी द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने, नवरात्रि पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से मंडला पुलिस के अधिकतम पुलिस बल के द्वारा आज दिनांक 14/10/23 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरे जिले में थाना एवं चौकी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। मंडला शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डाॅ अमित वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा हैं।उक्त फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर मंडला के थाना कोतवाली एवं महाराजपुर क्षेत्रों के विभिन्न व्यस्ततम मार्गो व स्थानों से गुजरते हुए पुरे शहर का भ्रमण किया गया। फ़्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी मंडला अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक सुनिल नागवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली शफीक खान, थाना प्रभारी यातायात, सुबेदार एवं थाना कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। इसी प्रकार पुलिस अनुविभाग निवास में अनुविभागीय अधिकारी निवास तथा पुलिस अनुविभाग बिछिया में अनुविभागीय अधिकारी बिछिया आशिफ इकबाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत, गांवों एवं कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया।
पैदल मार्च के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी अधिकारीयों/कर्मचारीयों को ब्रीफ किया गया। पैदल मार्च करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आमजन से चर्चा भी की गई। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने, नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने एवं शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए पैदल मार्च किया गया। विधान सभा निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श के दौरान पैदल फ्लैग मार्च के माध्यम से जनसामान्य को आदर्श आचार संहिता का पालन करने, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग हेतु अपील की गई।
No comments:
Post a Comment