45 किमी दूरी तय कर निकाली गई बाइक रैली,मतदान करने का दिया संदेश मतदान हमारा अधिकार के लगाए नारे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

45 किमी दूरी तय कर निकाली गई बाइक रैली,मतदान करने का दिया संदेश मतदान हमारा अधिकार के लगाए नारे



दैनिक रेवांचल टाइम्स - निर्वाचन आयोग के स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने की कड़ी में शुक्रवार को जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत विकासखंड स्तर के सभी  विभाग प्रमुख और उनके विभागीय कर्मचारियों ने एकजुट होकर संयुक्त रूप से सेकडो की संख्या में बजाग से गाड़ासरई होते हुए बाइक रैली निकालकर लगभग 45 किमी की दूरी तय की। रैली कार्यक्रम की शुरुवात अनुविभागीय अधिकारी बैधनाथ वासनिक के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बजाग के सीईओ जोशुआ पीटर की अगुवाई में कार्यालय जनपद पंचायत से प्रारंभ की गई। इस दौरान बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंची ।जिसके बाद पुनः वापसी करते हुए बजाग रैयत, परडिया डोंगरी,सिंगारसत्ती धनोंली, लालपुर होते हुए रैली ने  गाड़ासरई नगर में प्रवेश किया। जिसके बाद वरगाव, करोंदी सागर टोला होते हुए रैली ने पुनः बजाग वापसी की।  विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के बाइक रैली कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम सभी कार्यालय प्रमुख अपने कर्मचारियों सहित जनपद कार्यालय बजाग में उपस्थित हुए।तय कार्यक्रम के अनुसार सभी बाइक चालको ने हेलमेट पहनकर रैली की शुरुवात की।दोपहर को बाइक में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे की तख्ती लगाकर, दर्जनों मोटर साइकिल और स्कूटी मे सवार महिला और पुरुष कर्मचारी   आगामी चुनाव  2023  के लिए मतदाताओं में मतदान की अलख जगाने अपने गंतव्य की और रवाना हुए।रास्ते में गांव गांव लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाए गए। समूची बाइक रैली 45 किमी का सफर तय कर वापस अपने स्थान पर लौटी जहा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर रैली कार्यक्रम में सम्मिलित सभी कर्मचारियों का जनपद सीईओ ने आभार व्यक्त किया। बाइक रैली के पूरे  कार्यक्रम के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी एस पंद्राम,बीआरसी ब्रजभान सिंग गौतम सहित विकासखंड से सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी ,जनपद के कर्मचारी ,सभी  ग्राम पंचायतो के सचिव, शिक्षा विभाग, व परियोजना विभाग के महिला पुरुष कर्मचारी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment