ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत बम्हनी पुलिस की कार्यवाही बम्हनी क्षेत्र से 35 लीटर कच्ची शराब जप्त कर महुआ लहान किया नष्ट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 14, 2023

ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत बम्हनी पुलिस की कार्यवाही बम्हनी क्षेत्र से 35 लीटर कच्ची शराब जप्त कर महुआ लहान किया नष्ट


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरे जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए निर्देशों के तहत थाना बम्हनी पुलिस टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान बम्हनी टीम को दिनांक 13.10.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।मुखबिर की सूचना के आधार पर

 मुर्गाटोला नहर के किनारे दबिस दी गई जहां पर 10 मटके व 40 प्लास्टिक डिब्बो में भरे महुआ लाहन को नष्ट किया गया वही ग्राम ग्वारा व लिमरुआ,तथा धौरगांव मे अवैध शराब की सूचना पर बताये ठिकानो पर दबिस दी गई जहाँ से 03 प्लास्टिक के डिब्बे में रखा महुआ लाहन नष्ट किया गया जसके तहत तीन प्रकरण तैयार किये गये ओर कुल 35 लीटर शराब जप्त की गई ऒर महुआ लाहन डेढ क्विंटल नष्ट किया पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय ठाकुर, उनि पंकज विश्वकर्मा, उनि खुश्बू, सउनि वलदाऊ पटेल,सउनि पटले, प्रधानआर चालाक जितेन्द्र मर्सकोले,आर.धीरेन्द्र,आर.राजेश की भूमिका रही हैं।

No comments:

Post a Comment