दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया अपराध क्रमांक 403/ 23 धारा 302 ताहि नाम आरोपी अमरू सिंह संय्यैम पिता अंतू सिंह उम्र 45 साल निवासी हार्राभाट थाना बिछिया मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12 10 23 की दरमियानी रात करीब 9:00 बजे आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र संदेह की बात पर झगड़ा विवाद करते हुए सब्बल से सर वार करके पत्नी की हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया था
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला द्वारा थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे को मामले के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए थे इस तारतम में एसडीओपी बिछिया आसिफ इकबाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा थाने से टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार हेतु रवाना किया टीम द्वारा अथक प्रयास बाद आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनांक को पेश किया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ,उप निरीक्षक जगदीश पन्द्रो S.Sरामटेकर प्रधान आरक्षक जगदीश मसराम, रतन करचम ,उपेंद्र यादव आरक्षक हेमंत शिव, महेंद्र सिरसाम ,नवीन उईके,एवं अरविंद बर्मन का विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment