दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देश पर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव के आग्रह पर महीने के अंतिम रविवार में ध्वज वंदन कार्यक्रम करने का निर्देश था इस माह का ध्वज वंदन कार्यक्रम सिंगल दीप में संपन्न हुआ डॉ सत्येंद्र यादव के द्वारा चलाए जा रहे जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन का जागरूकता अभियान पदयात्रा विगत रात्रि सिंगल दीप में विश्राम किया गया था वहीं से प्रातः 10:00 बजे जबलपुर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के महासचिव डॉ सत्येंद्र यादव की मुख्य अतिथि में ध्वज वंदन कार्यक्रम किया गया तथा जन गण मन वंदे मातरम एवं ध्वज गीत का गायन भी किया गया उसके पश्चात जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन का जागरूकता अभियान पदयात्रा को आगे बढ़ाया गया आज के जागरूकता अभियान की पदयात्रा सिंगल दीप से आरंभ हुआ जो अंधवा सकरी झिरमोरि लखना पुरैना सिमरिया खिरनी गोरा छिना मानी से होते हुए सिगोद गांव में नुक्कड़ सभा के पश्चात रात्रि विश्राम किया गया
आज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव पंडित सतीश तिवारी राजेंद्र मिश्रा एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी शिव नामदेव यतेंद्र सोनी मनोज लोधी कमलेश सिंह जितेंद्र यादव हरि नारायण महोबिया रमेश पटेल राजकुमार झरिया राजेंद्र पटेल संजय तिवारी रीना विश्वकर्मा रीना राठौर लीलाबाई चौधरी लखन पटेल जोगेंद्र पटेल विनोद पटेल सत्येंद्र पटेल विवेक पटेल सौरव पटेल मनोज पटेल ओमनाथ चौधरी रवि यादव खेमचंद लोधी रामकेश पटेल सौरभ विश्वकर्मा यूनुस खान रीता यादव जितेंद्र गुड्डू धर्मेंद्र पटेल सहित सैकड़ो सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment