रेवांचल टाइम्स भोपाल -पत्रकारों की भूमिका अनादिकाल से रही है आज लोकतंत्र के युग में पत्रकार चौंथा स्तंभ कहलाता है । इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्यप्रदेश ईकाई राज्य स्तरीय सम्मेलन भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निगम, विश्वास सारंग, ललित शास्त्री जैसे पत्रकारों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। हिन्दू के प्रदेश प्रमुख ललित शास्त्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को सच की पड़ताल करके सच्चाई आम जनता के सामने लाना चाहिए वर्तमान पत्रकारिता के गिरते स्तर के बारे विस्तार से समझाते हुए अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सच्ची पत्रकारिता में समझौता नहीं होना चाहिए भले ही प्रताड़ित क्यों ना होना पड़े पत्रकारों के हितार्थ महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द चौरसिया ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है ।टोल टैक्स पर विशेष छूट सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराना चाहिए। सरकार सभी खैरात में फ्री बांट रही है और आईना दिखाने वाला पत्रकार सरकारी सुविधाओं से वंचित है।सिवनी ईकाई से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक सदस्य संजय सिंह ने 22जिले से पधारे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रेस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।हमें बिना डरे बेझिझक खबरें लिखनी चाहिए चाहे वह सत्ता के पक्ष में हो या विपक्ष में हो ।बिना डर के कलम चलाने वाला ही सच्चा पत्रकार होता है।सिवनी ईकाई के जिलाअध्यक्ष अवधेश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि गुट निरपेक्ष दुनिया का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का गठन 28अक्टूबर 1950 को नई दिल्ली के जंतर-मंतर में हुआ था तब से ही यह संगठन पत्रकारों के हर संघर्ष में आगे खड़ा रहता है। तिवारी नें कहा कि मीडिया का स्वरुप पहले की अपेक्षा काफी बदल गया है वरिष्ठ पत्रकार ललित शास्त्री जी के विचारों व अनुभवों को साझा करते हुए सच्ची पत्रकारिता की बात को वास्तव में नये दौर के पत्रकारों के लिए गीता के ज्ञान जैसी साबित होना बताया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निगम ने सम्मेलन के पत्रकारों सहित अन्य सामाजिक संगठनों से खचाखच भरे हाल को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के हितार्थ सदैव संघर्ष शील रहा है हमनें 27 जिलो में अपने संगठन का गठन किया है ।संगठन की मजबूती के बारे मे विस्तार से बताते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निगम ने कहा कि हमनें सभी जिले में भले ही लम्बी चौड़ी बाडी नहीं बनाई पर ऐसे असली सक्रिय पत्रकारों को संगठन से जोड़ा है कि चार पदाधिकारी चार सौ पर भारी हैं। अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान पत्रकारों की विभिन्न मांगों पर दिलाते हुए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की ।मालवीय नगर विधायक खंड दो के सभागृह में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन नीमच जिला अध्यक्ष की मृत्यु पर दुख प्रगट करते हुए पत्रकारों ने श्रद्धांजली अर्पित की गई।
Bahut hi shandar
ReplyDelete