रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड घुघरी की ग्राम पंचायत देवहारा के उज्जलत समस्याओं के संबंध में ग्राम वासियों ने जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर से अपने लिए मिलने वाली मुलभूत सुविधाएं के लिए लिखित आवेदन दिया और ग्राम वासियों के लिए बिंदुवार आवेदन में लिखा गया है कि निवेदन है कि ग्राम वासी ग्राम पंचायत देवहारा जनपद पंचायत घुघरी जिला मंडला मध्य प्रदेश का स्थाई मूल निवासी हैं यह कि ग्राम पंचायत देवहारा के हम समस्त ग्रामीण मतदाताओं आगामी 2023 के होने वाले विधानसभा चुनाव में शामिल नहीं होने की सूचना आपको प्रेषित है हमारा कहना है की हमारा देश आजाद हुए 76 वर्ष भी जाने के बाद देश में अमृत उत्सव मनाया जा रहा है विकास यात्रा निकाला जा रहा है एवं आनंद उत्सव मना रहा है लेकिन हमारे ग्रामीण क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर है हमारे ग्राम पंचायत ऐसे गांव है जहां पर अभी तक ना तो रोड है ना तो बिजली है ना ही पानी की समुचित व्यवस्था है आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण जन अभी भी रोड बिजली पानी एवं स्वस्थ शिक्षा के लिए तरस रहे हैं कुछ आपातकालीन स्थिति निर्मित होने या ए जाने पर गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती और लोग अपने जीवन में हाथ धो बैठे हैं हमारे हमारे ग्राम पंचायत के समस्याओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन तक आवेदन निवेदन करने के बाद भी हमारे ग्राम पंचायत की ज्वलंत समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है इसलिए हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 लगभग 5000 मतदाता चुनाव में शामिल नहीं होंगे
जो की बिंदुवार समस्याओं को दर्शाया गया है
1. ग्राम पिपरिया कला से मुख मार्ग अमरपुर प्रधानमंत्री सड़क में जोड़ा
जाए
2. छप्पर टोला पिपरिया कला में बिजली की व्यवस्था किया जावे
3. चंदन टोला पिपरिया कला में विद्युतीकरण एवं सड़क पानी की व्यवस्था की जावे
4. खुरीटोल देवहारा कुकर नदी में पुल निर्माण की जावे
5. ग्राम देवहारा सरईटोला से ऊसरी घुन्डी तक डिंडोरी सीमा तक प्रधानमंत्री सड़क जोड़ा जावे
6. घटिया टोला देव्हारा पानी सड़क बिजली की व्यवस्था की जावे
7. ग्राम पिपरिया कला में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण किया जावे
8. प्राथमिक शाला सरईटोला देवहारा में नवीन भवन निर्माण किया जावे
9. आंगनबाड़ी केंद्र देवहारा क्रमांक 3 में नवीन भवन निर्माण किया जावे
10. ग्राम पिपरिया कला में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में नवीन भवन निर्माण किया जावे
11. ग्राम पिपरिया कला में सामुदयिक भवन निर्माण किया जावे
12. सरईटोला ग्राम देवहारा में सामुदायिक भवन निर्माण किया जाने की गुहार लगाई है ।
साथ समस्त ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों से भी आगे आकर मुलभूत सुविधाएं की व्यवस्था जल्द से जल्द बना दे।
No comments:
Post a Comment