पेसा एक्ट के अन्तर्गत गांव को नशा मुक्त करने का प्रयास" - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 18, 2023

पेसा एक्ट के अन्तर्गत गांव को नशा मुक्त करने का प्रयास"


रेवांचल टाईम्स - मंडला दिनांक 17/09/2023 को जनपद बीजाडांडी के ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम डोभी में पेसा एक्ट  ब्लॉक समन्वयक सोमेन्द्र कुशराम के मार्ग दर्शन पर मातृ शक्ति द्वारा नशा मुक्ति अभियान निकली गई और साथ ही सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया इसी करण से सभी ग्रामवासी नशा मुक्ति अभियान मे बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरपंच श्रीमती वर्षा हंसपुरिया,पंच श्रीमती रुकमणि, पंच श्रीमती शिवरतिया, और थाना प्रभारी टी.आई. मैडम ,मोबइलाइज़र संतोष हंसपुरिया,तथा समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment