समय पर विद्यालय नहीं आते प्राचार्य,तिमाही परीक्षा हो रही प्रभावित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 18, 2023

समय पर विद्यालय नहीं आते प्राचार्य,तिमाही परीक्षा हो रही प्रभावित




 दैनिक रेवांचल टाइम्स - मुख्यालय में संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य की मनमानी के चलते स्कूल की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है बताया जा रहा है की प्राचार्य कभी भी  टाइम पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं जिससे की विद्यालय में पदस्थ अन्य  शिक्षकीय अमला भी लापरवाही करते नजर आता है जब स्कूल के प्राचार्य ही मनमर्जी के मुताबिक ड्यूटी करते हैं तब अधीनस्थ कर्मचारी विद्यालय में किस तरह की सेवा प्रदान करते होंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है जबकि वर्तमान समय में नौवीं से बारहबी तक की तीन सौ बावन छात्राओ की तिमाही परीक्षाये विद्यालय में ही संचालित हो रही है शनिवार को स्कूल में यही दृश्य देखने को मिला जब शिक्षक तो प्रथम शिफ्ट में परीक्षा के दौरान अपनी ड्यूटी पर हाजिर थे प्राचार्य और बाबू कई घंटो तक विद्यालय से गायब रहे । सूत्र बताते हैं कि जबसे नए प्राचार्य दुर्गा मरावी ने स्कूल में प्रभार लिया है तबसे यदा कदा ही समय पर स्कूल आते हैं शेष दिन अपने तय किए हुए समय पर स्कूल आते हैं।  जाहिर सी बात है की उनकी अनुपस्थिति में अन्य शिक्षकीय स्टॉफ भी मर्जी का मालिक हो जाता है या यूं कहे की मनमाने ढंग से शिक्षकीय कार्य को अंजाम दिया जाता होगा। स्कूल के हालात देखकर तो ऐसा प्रतीत होता है की स्कूल के प्राचार्य को वरिष्ठ अधिकारियों का भय ही नही है प्राचार्य की स्वेच्छाचारिता शिक्षा व्यवस्था पर हावी है जानकारी के मुताबिक यही हाल स्कूल के बाबू का भी है जब मर्जी हुई स्कूल आ गए चले गए।विद्यालय में छह नियमित शिक्षक आठ अतिथि विद्वान,बाबू ऑपरेटर सहित कुल सोलह लोगो का अमला पदस्थ हैं इनमे से कुछ शिक्षक तो समय से रोजाना ड्यूटी करते हैं शेष बचे हुए अमले का तो  विद्यालय आने का  कोई समय ही निर्धारित नही है उल्लेखनीय है की बीते दिनों इसी विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य और एक शिक्षक को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया था।


No comments:

Post a Comment