दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य जिले जनपद पंचायत डिण्डौरी क्षेत्रान्तर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत धनुवासागर में सीसी रोड निर्माण जिसका कार्य मॉडल स्कूल से डिण्डौरी से समनापुर मुख्यमार्ग तक प्रगतिरत है। इस कार्य को गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा है। यहां सीधे मिट्टी में कंक्रीट मसाले का उपयोग कर ढलाई का कार्य किया जा रहा है जनपद पंचायत डिण्डौरी के जनपद सदस्य संतोष सिंह चंदेल ने बताया कि निर्माण कार्य में न ही बोल्डर का न बजरी का उपयोग किया गया है न ही मिट्टी डालकर रोलर चलाया गया है, स्टीमेट भी साईड में उपलब्ध नहीं है। इस रोड निर्माण कार्य की शिकायत मॉडल स्कूल की संस्था के माध्यम से दर्ज कराया गया है। किन्तु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। साथ ही उक्त निर्माण कार्य में स्थानीय लेबरों से काम न लेकर कहीं अन्यत्र जगह से लेबर लाकर कार्य कराया जा रहा है।
जनपद सदस्य ने कार्य को तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इनका कहना है कि गुणवत्ता पूर्ण कराया जावे एवं पूर्व में बनी सीसी रोड को उखड़वाया जाये एवं स्थानीय मजदूरों से मजदूरी का कार्य कराया जाए अन्यथा ग्रामवासियों के द्वारा दिनांक 18 सितंबर सोमवार को आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है।
No comments:
Post a Comment