दैनिक रेवांचल टाइम्स - अचानक संदिग्ध पड़े बोरे को देख कर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, रविवार की दोपहर नगर में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब वनविभाग के कर्मचारी क्वाटर के पीछे और सावर कर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पीछे की तरफ एक बदबू मारता हुआ बंद बोरे को आसपास के कुछ लोगो ने देखा और तरह तरह की आसंकाए जाहिर करने लगे बोरे से तेज बास आ रही थी और मख्किया भिनक रही थी जिस स्थान पर यह बोरा पड़ा था वह थाने से महज 40 मीटर दूर था वहीं क्षेत्र में लोग अनेक तरह की बातें कर रहे थे वहीं सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब तहकीकात की और बोरे को चैक किया गया तो उस पर एक काले कुत्ते की लाश मिली वहीं क्षेत्र में प्रारंभ में सनसनी फ़ैल गई और बाद में मिला एक मरा हुआ स्वान।इस पूरे मामले में एक कहावत सामने आई कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
No comments:
Post a Comment