ग्राम की जरूरतों का ध्यान रखते हुए नवीन कार्यों की स्वीकृति प्रदान करें - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

ग्राम की जरूरतों का ध्यान रखते हुए नवीन कार्यों की स्वीकृति प्रदान करें - डॉ. सिडाना

 


कलेक्टर ने की ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा

 

मंडला 21 सितम्बर 2023

                ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि ग्राम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नवीन कार्यों की स्वीकृति प्रदान करें। प्रस्ताव तैयार करते समय ग्रामीणजनों से प्राप्त सुझावों को भी ध्यान में रखें। जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

                ग्रेवल सड़क तथा सीसी सड़क के निर्माण कार्यों की स्थलवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक तकनीकि सहयोग प्रदान करें। लम्बे समय से स्वीकृत ऐसे कार्य जिनका कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है उनकी स्वीकृति निरस्त कर आवश्यकता के अनुरूप नवीन स्वीकृति जारी करें। स्कूल तथा आंगनवाड़ी को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता प्रदान करें। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने श्रमिकों का नियोजन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण के लिए विद्यालय परिसरों को प्राथमिकता दें। ग्राम पंचायतों में उपलब्ध राशि से नियमानुसार स्कूलों के शौचालयों की मरम्मत तथा स्वच्छता संबंधी कार्य कराएं। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा स्वीप गतिविधियों की चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना तथा उज्ज्वला योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि जनपद स्तर से प्रधानमंत्री आवास योजना की सघन मॉनिटरिंग करते हुए स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं।

No comments:

Post a Comment