रेवांचल टाइम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो चुकी है जिम्मेदार उसे सुधार न करते हुए बल्कि आदेश निकाल कर खुद और लापरवाह कर्मचारियों की लापरवाही को बढ़ावा दे रहे है, वही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे है और अगर इनके कारनामें मीडिया ख़बरे प्रकाशित करता है या जागरूक नागरिक शोसल मीडिया में कुछ लिखता है तो बौखलाहट में बिना वरिष्ट अधिकारियों की सहमति लिए और बिना सोचे समझे आदेश जारी कर देते है। जहा यह आदेश चौथे स्थंभ के लिए भी लागू होता है एक देश प्रदेश में मीडिया को चौथा स्थंभ का दर्जा दिया गया है और उसे स्वतंत्रता भी प्रदान की गई जो सरकार और जनहितकारी कार्य करती है और बेलाग़ाम हुए जिम्मेदारो को उनकी जिम्मेदारी का अहसास करवाती है और अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन न करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही उजागर कर उनके वरिष्ठ अधिकारियों को खबरों के माध्यम से अवगत करती है पर अगर अधिकारी कर्मचारी खुद के कार्यो को सुधार करते हुए मीडिया के कार्यो में प्रतिबंध लगाना कहा तक सही है यह सोचनीय विषय है।
वही घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों जो समय मे कार्यालय न आना अपडाउन करना समय मरीजो को इलाज के साथ साथ दवाइयां न मिल पाने को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ था जिसको लेकर अब खंड चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर स्वस्थ विभाग की दीवार चस्पा कर दिया जिससे यह लगता है कि कितने जिम्मेदार है खुद के बारे में और अपने लापरवाह कर्मचारियों का कितना ख्याल रखते हुए आदेश जारी किया है।
वही खंड चिकित्सा अधिकारी के मनमाने रवैये के खिलाफ शासन प्रशासन नियम और कानून के अनुसार कार्य करती है और सही गलत दोनो बातों का विशेष ध्यान रखती है जिसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर तक दिया हुआ है और अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो आप वीडियोज और ऑडियो की रिकोर्डिंग कर शिकायत भी कर सकते हैं लेकिन यह घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए केवल दिखावा मात्र ही साबित हो रहा है क्योंकि घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा से अपने लापरवाह तौर तरीके से आम जनता के लिए समस्या बना हुआ है।
वही सूत्रों की माने तो ग्राम घुघरी बिछिया विधानसभा के विधायक का ग्रह ग्राम है जहाँ पर विधायक खुद रहते है पर घुघरी में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही शायद विधायक महोदय को जानकारी नही लग पा रही है जहाँ दूर दूर से गरीब आदिवासी अपना इलाज करने पहुँचते है और पहुँच कर देखते है, सरकारी अस्पताल केवल नाम के लिए है इनसे अच्छा इलाज तो घुघरी में बेठे झोलाछाप डॉ कर रहे है और ये सरकारी कर्मचारी समय बे समय आकर अपनी नोकरी कर रहे है इन्हें मरीजो से कोई हमदर्दी नजर नही आ रही है और न अस्पताल परिसर में मरीज़ो को मिलने वाली उचित व्यवस्था भी नही है चाहे वह पानी की व्यवस्था हो या फिर अधिकारियों के अप-डाउन की बातें हो या फिर समय पर मरीजों को उचित इलाज न मिल पाना और दवाई के लिए भटकते मरीजों की समस्या हो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी सभी प्रकार से किसी न किसी कारण जनचर्चा का विषय बना ही रहता है।
वही घुघरी में ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी शिकायत पेटी के नीचे आदेश का जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने तानाशाही रवैए के चलते एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि यह शासकीय संस्था है इसमें किसी भी प्रकार की फोटो वीडियोज लेना अपराध है अगर ऐसा कोई करते पाया जाता है तो उस पर एफ आई आर की जायेगी खण्ड चिकित्सा अधिकारी का यह आदेश घुघरी ओर आसपास के छेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है कि ये कैसा आदेश है लोगो ने ऐसा आदेश आज तक नही देखा न सुना।
इस प्रकार का कोई आदेश शासन या मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जानकारी में तो नहीं है लेकिन इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं बी एम ओ घुघरी अपनी मनमानी आम जनता को दिखाते नजर आ रहे हैं और लापरवाह रवैए को उच्च अधिकारी न समझ सकें और हम ऐसे ही कार्य करते रहें..
इनका कहना है..
हां हमने देखा तो है एक कागज में शिकायत पेटी के नीचे कागज चिपका हुआ है जिसमें फोटो वीडियोज बनाना कानूनी अपराध है फोटो वीडियोज बनाते पकडाते हैं तो थाने में एफ आई आर होगी करके आदेश की कॉपी चस्पा की गई है जो गलत है।
संतलाल
निवासी लाटो घुघरी
हमने ये आदेश इसलिये लिखा है कि आये दिन कुछ लोग कैमरे लेकर अस्पताल परिसर घूमते रहते है जिससे मरीज़ो को परेशानी होती हैं, और ये नियम के तहत ही लिखवाया है और उसमें मीडिया हो सामान्य नागरिक सभी के लिए लिखवाया है कि बिना अनुमति के अंदर न आये, आपको लगता है कि गलत हमने गलत आदेश जारी किया है तो जो लिखना है लिख दो और आपको जो छापना है छाप दो हमे कोई फर्क नही पड़ता है।
डॉ. मनीष सरोते
खंड चिकित्सा अधिकारी घुघरी
No comments:
Post a Comment