ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही




 

मंडला 21 सितम्बर 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के आदेशानुसार एवं जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में परिवहन जांच दल द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की कार्यवाही के तहत 20 सितंबर 2023 को मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 23 वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहन क्रंमाक एमएच 40 सीडी 8904, एमएच 46 बीएम 4242 एवं सीजी 04 पीडी 9862 ओव्हरलोड संचालन करते पाये गये, जिसमें एक वाहन पर मोटरयान अधिनियम के तहत 18 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई एवं 2 वाहन जब्त किये गये। चैकिंग में परिवहन जांच दल में जे.पी. उइके एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment