ग्रामीण जन पहुँचे विधुत वितरण केंद्र मोहगाँव... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

ग्रामीण जन पहुँचे विधुत वितरण केंद्र मोहगाँव...


रेवांचल टाईम्स - मंडला। दिनांक 21/09/2023 को जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के ग्रामीणजनों ने बिजली की समस्या को लेकर विधुत विवरण केंद्र मोहगाँव पहुँचे। उन्होंने बताया कि बिजली खंभे सहित ट्रांसफार्मर की मांग लंबे अरसे किये जा रहे हैं। जो आज 21 सितम्बर को विधुत विवरण केंद्र मोहगाँव पहुँच कर कनिष्ठ अभियंता अधिकारी को आवेदन पत्र के माध्यम माँग की गई है अपने खेतों में सिंचाई सुविधा है लेकिन बिजली नही होने से  अपने खेतों में सिंचाई नही कर पा रहे हैं, यदि शासन के योजना के तहत हमारे खेतों तक बिजली लाइन पहुंचा दिया जाये तो खेतों में सिंचाई होने से बारहों महीने खेती जुड़े रहेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की बिजली संबंधित समस्या के निदान हेतु कनिष्ठ अभियंता अधिकारी श्री मरावी से अपनी बात करने मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसीब खान पहुँचे। ग्रामीणों के बिजली की समस्या को लेकर जिला अध्यक्ष हसीब खान ने कनिष्ठ अभियंता अधिकारी श्री मरावी से शीघ्र हल कराने के लिए कहा गया। कनिष्ठ अभियंता अधिकारी ने कहा कि इनके आवेदन पत्र पर विचार कर शासन के योजना के तहत कार्यवाही की जावेगी। 

           वही इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसीब खान, समाज सेवी हीरा सिंह उइके, भैया लाल वरकड़े, डुमारू लाल उइके, फूल सिंह मरावी, सेवकराम मरावी, अनिल दुबे, देव सिंह मरावी, सुनील दुबे, भादू सिंह मरावी, मिश्री लाल भवेदी, बालकराम मरावी, गिरजाशंकर उइके सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment