रेवांचल टाईम्स - म.प्र. विश्वविद्यालयलीन अतिथि विद्वान संगठन के तत्वाधान में रानीदुर्गावती विष्वविद्यालयीन अतिथिजनो ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यूनिवर्सिटी हेलीपेड पर अतिथि विद्वान प्रतिनिधि मंडल डॉ अजय मिश्रा, डॉ एस पी त्रिपाठी एवम डॉ ज्योति चौबे ने भेंट कर ज्ञापन सौप। ज्ञापन सौपने के दौरान नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी एवम केंट विधानसभा विधायक श्री अशोक रोहाणी जी चर्चा में शामिल रहे।।अतिथि विद्वान डॉ अजय मिश्रा ने कहा कि म.प्र.शासन ने मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयो में कार्यरत अतिथि विद्वानों के मानदेय में किया गया बढ़ोतरी को यूनिवर्सिटी के अतिथि विद्वानों पर भी लागू किया जाए,एम पी पीएस सी परीक्षा में विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों के अनुभव को जोड़ा जाए।मध्यप्रदेश के अलग अलग विश्वविद्यालयो में कार्यरत अतिथि विद्वानों के पदनाम परिवर्तीत किया जाए।। उक्त मांगो पर माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि विश्वविद्यालय सीधे तौर पर उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नही आते है इसलिए उक्त घोषणा में विश्वविद्यालय का नाम नही जोड़ा गया था।उक्त विषयो में पर शासन स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालयो हेतु दिशा निर्देश जारी करने हेतु चर्चा कर जल्द ही निराकरण करने का आश्ववशन दिया,इस अवसर पर अतिथि विद्वानों की मांगों का समर्थन मुख्यमंत्री जी के समक्ष केंट विधानसभा विधायक श्री अशोक रोहाणी जी एवम नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी ने की ।साथ ही वहां पर उपस्तिथित समस्त अतिथि विद्वानों को अस्वस्थ किया कि समश्या का यथा शीघ्र निराकरण किया जाएगा।।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के अतिथि विद्वान डॉ अजय मिश्रा,डॉ एस पी त्रिपाठी,डॉ रिंकेश भट्ट,डॉ अनुज प्रताप सिंह,डॉ शैलेश प्रशाद,मो जावेद खान,डॉ वाशिद खान,डॉ प्रदीप विश्वकर्मा,डॉ रेणु पाठक,डॉ निधि दरबारी,डॉ दीप्ती जैन,डॉ कपिला शर्मा,डॉ हरीश यादव, डॉ प्रवेश पांडेय,डॉ अभय सिंह,डॉ ज्योति चौबे,डॉ संजीव श्रीवास्तव,डॉ गरिमा प्रवेश पांडेय,डॉ रोहित पांडेय, श्री ,श्री कामता प्रशाद,दीपेश मिश्रा,श्री नरेश,डॉ धीरेन्द्र मौर्या,डॉ अखिलेश मिश्रा,डॉ दिब्या सिंह,डॉ देवांशु गौतम,ई महावीर त्रिपाठी,चंदन अहिरवार,डॉ दीपक रजक,अभिषेक पांडेय,डॉ राजेश आरवे,राहुल नायक,डॉ दीपेंद्र सिंह राजपूत,मो इमरान आदि अतिथि विद्वान उपस्तिथित थे।
Monday, September 18, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
अतिथि विद्वान संगठन के तत्वाधान में रानीदुर्गावती विष्वविद्यालयीन अतिथिजनो ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यूनिवर्सिटी हेलीपेड पर अतिथि विद्वान प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन...
अतिथि विद्वान संगठन के तत्वाधान में रानीदुर्गावती विष्वविद्यालयीन अतिथिजनो ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यूनिवर्सिटी हेलीपेड पर अतिथि विद्वान प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment