पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रदान करें योजनाओं का लाभ - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 18, 2023

पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रदान करें योजनाओं का लाभ - डॉ. सिडाना

 


समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 18 सितम्बर 2023

                समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ प्रदान करें। विभागीय अधिकारी सतत समीक्षा करें तथा जो भी हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हैं उनका चिन्हांकन कर लाभान्वित सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पेंशन सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के ईकेवाईसी जल्द पूर्ण कराएं। पेंशन प्रकरणों में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ईकेवाईसी में कमजोर प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित करते हुए फॉर्म भरवाने की कार्यवाही करें। जनपद स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करें। इसी प्रकार लाड़ली बहना उज्ज्वला योजना के प्रावधान तथा पंजीयन प्रक्रिया से हितग्राहियों को अवगत कराएं। डॉ. सिडाना ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुधवार को आवंटित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उपरोक्त दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि न्यायालयीन प्रकरणों पर समय पर जवाब प्रस्तुत करें। मध्यान्ह भोजन के उठाव एवं क्रियान्वयन की एसडीएम, सीईओ जनपद सहित संबंधित अधिकारी मॉनिटरिंग करें। आपदा राहत के प्रकरणों पर समय पर राहत राशि जारी करें। संबंधित विभाग सड़कों की आवश्यक मरम्मत कराएं। स्कूल एवं छात्रावासों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। सीमांकन के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। कलेक्टर ने टिकरिया-चुटका मार्ग निर्माण तथा जिला चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन के इंस्टॉलेशन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment