ब्लॉक समन्वयक जी एवं मोबिलाइजरों के माध्यम से रखी गई पेसा एक्ट की विशेष बैठक ग्राम पं जेवरा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 18, 2023

ब्लॉक समन्वयक जी एवं मोबिलाइजरों के माध्यम से रखी गई पेसा एक्ट की विशेष बैठक ग्राम पं जेवरा




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  नारायणगंज  सोमवार को पेसा एक्ट के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरा दिवसीय बैठक रखी गईजिसमें ब्लॉक समन्वयक जितेंद्र धुर्वे एवं समस्त मोबिलाइजर साथी एवं ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिसमें मुख्यतः पेसा एक्ट के अंतर्गत बनाई गई निम्न समितियां के बारे में एवं उन समिति के प्रमुख अध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमें समिति एवं समिति के कार्य क्या है किस प्रकार से हमें कार्य करना है इन सब बातों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया 

समितियां के नाम निम्न अनुसार

1. शांति एवं विवाद निवारण समिति

2. ग्राम निगरानी समिति

3. तदर्थ समिति

4.तेंदूपत्ता संग्रहण समिति

5.श्रम शक्ति समिति

6. मात्र सहयोगिनी समिति इस प्रकार से निम्न समितियां के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दिया गया एवं ग्राम सभा एवं ग्राम सभा के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया एवं सभा के माध्यम से प्रस्ताव को किस किस प्रकार से पारित किया जा सकता है एवं सारे समितियां के दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें में समस्त  मोबिलाईजर मदन वरकडे बनार, विपिन मार्को जेवरा, सविता आर्मो नैझर, ब्रजेश मार्को खिन्हा, सिलोचना धुर्वे चकदेही, राजकुमार मरावी डोभी, सुनीता मरावी छपरा, यादि रहे उपस्थित ।

No comments:

Post a Comment