दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..आज दिनांक 18/09/2023 दिन सोमवार को रक्षित केंद्र डिंडोरी में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का सम्मेलन एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं अनु.अधि. (पु.) डिंडोरी के.के. त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति का सदस्य पुलिस और जनता के बीच कड़ी की तरह काम करते हैं। थानों में पुलिस बल की कमी रहती है, उसमें आप नि:स्वार्थ भाव से अपना दायित्व बखूबी निभाते हैं, आप सभी पर महत्वपूर्ण दायित्व होता है। ग्राम रक्षा समिति का सदस्य गांव एवं शहरी क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रख सकते हैं। पुलिस के कार्यों एवं अपराध घटित होने पर पुलिस का सहयोग की अपेक्षा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से की जाती रही है,इस लिए उन्हे प्रशिक्षित किया जाता है।
आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किया गया प्रशिक्षित :
इसी तरह आगामी विधान सभा एवं लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम,अनु. अधिकारी (पुलिस) के.के.त्रिपाठी ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को आवश्यक समझाइश के साथ प्रशिक्षित किए।
सदस्यों को जोडऩे का कार्य निरंतर जारी
रक्षित निरीक्षक डिंडोरी श्रीमती मनोरमा बघेल एवं सूबेदार कुंअर सिंह उलाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया की कानून व्यवस्था के दौरान समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रक्षा समिति के सदस्य लोक सेवक के भांति कार्य करते हैं। किसी भी तरह की मेला ड्यूटी हो या कहीं आपदा आने पर रक्षा समिति के कर्तव्य और अधिकार पुलिस के भांति होते हैं। सदस्यों ने अपराधों की रोकथाम के लिए एवं किसी भी तरह की ड्यूटी के लिए पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा। पुलिस को हर क्षेत्र में सहयोग मिले इस लिए कर्मठ सदस्यों की भर्ती निरंतर की जाती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल बनाने में उप निरीक्षक रंजीत सिंह सैयाम, एवं रक्षित केंद्र पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment