कलेक्टर ने की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा
मंडला 18 सितम्बर 2023
शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं को शैक्षणिक दृष्टि से बेहतर बनाएं। शालाओं को प्रदाय की गई राशि का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने एसएमसी की बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शाला की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राशि का समुचित उपयोग करें। योजना बनाकर आगामी एक सप्ताह में शतप्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाएं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से कार्य करें। एक टीम के रूप में कार्य करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक अपनी संस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी स्वीकार करें। विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य निर्धारण में सहयोग करें। कलेक्टर ने बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। छात्रावासों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सामग्रियों में समय-सीमा एवं गुणवत्ता का ध्यान रखें। खेलकूद की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। बैठक में कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग तथा समग्र शिक्षा अभियान के तहत कराए जा रहे छात्रावास एवं शाला भवनों के निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न का शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन में मीनू का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment