बलिदान दिवस पर याद किए गए क्रांतिकारी वीर शहीद - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 18, 2023

बलिदान दिवस पर याद किए गए क्रांतिकारी वीर शहीद





 

मंडला 18 सितम्बर 2023

                1857 की क्रांति के वीर शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस राजराजेश्वरी मंदिर के निकट किला परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में वीर शहीदों को होमगार्ड के सैनिकों द्वारा दी गई सलामी के साथ हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, एसडीएम मंडला ऋषभ जैन, एसी ट्रायबल विजय तेकाम सहित संबंधित अधिकारियों ने गोंडवाना के सपूत राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह को श्रृद्धासुमन अर्पित किए। मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में वीर शहीदों की गौरवगाथा का वर्णन किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment