हत्या के मामले की तफ्तीश में अंजनियां आई पन्ना पुलिस,घटना में प्रयुक्त बाइक को किया जब्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

हत्या के मामले की तफ्तीश में अंजनियां आई पन्ना पुलिस,घटना में प्रयुक्त बाइक को किया जब्त



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां।पन्ना जिले के शाह नगर थाना अंतर्गत हुई हत्या के मामले की तफ्तीश करने पन्ना पुलिस सोमवार को अंजनियां पहुंची।बताया जाता है कि अंजनियां निवासी खुश्बू झरिया पिता प्रदीप झरिया उम्र 26 वर्ष जिसकी नियुक्ति प्राथमिक शिक्षक के रूप में पन्ना जिले के शाहपुर मडैयन में हुई थी। जिसका शव विगत 15 सितंबर को पन्ना- कटनी मार्ग में जंगल से बरामद हुआ था।जिसके बाद पन्ना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 217/23 धारा 302 दर्ज कर खुशबू झरिया के हत्या के आरोपी आनंद गौतम पिता मिलिंद गौतम उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 अंजनियां को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि घटना में बाइक क्रमांक एमपी 51बी 7614 का उपयोग हुआ था जिसे सोमवार को अंजनियां से जप्त कर पन्ना पुलिस शाहनगर थाना ले गई है।वहीं अंजनियां के दो - तीन व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई है। पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले की विवेचना चल रही है। विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment