रेवांचल टाईम्स - योजनाएं का लाभ लेने हितग्राही काट रहे पंचायत के चक्कर, सीमित समय में फॉर्म भरने लिए भी हितग्राही काट रहे ग्राम पंचायत के चक्कर
शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में जनपद की अधिकांशत: ग्राम पंचायतों में योजना के शुरुवाती दौर में ही सरपंच सचिवों द्वारा लापरवाही करने के मामले सामने आने लगे हैं जबकि योजना में हितग्राहियों को फॉर्म भरने का सीमित समय दिया गया है बाबजूद इसके कई पंचायतों में समय में ताले खुले नही मिलते तो कही जिम्मेदार ही नदारत रहते हैं ऐसे में कैसे सी एम की सभी लाडली बहनों को योजना का फायदा मिल पाएगा यह एक बड़ा सवाल है हाल ही में दो ग्रामपंचायतों में सचिव द्वारा योजना में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है ताजा मामला मुख्यालय की ग्राम पंचायत बजाग रैयत का है जहां पर बहनों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद ग्राम पंचायत रैयत में फॉर्म जमा किए। परंतु सचिव द्वारा पावती नहीं देने में आनाकानी की जा रही थी। जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जोशुआ पीटर को दी गई । सी ई ओ ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए जनपद कार्यालय से अपने अमले के साथ मामले की पड़ताल के लिए पैदल ही चलकर ग्राम पंचायत रैयत पहुंच गए जहा पर महिलाएं द्वारा की गई शिकायत को सही पाते हुए उन्होंने सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि फार्म जमा होने के बाद हितग्राहियों को तुरंत पावती दी जाएं तत्पश्चात सभी बहनों को पावती दी गई वही दूसरा मामला ग्राम पंचायत सरवाही का है जहा योजना के क्रियांबयन को लेकर ग्रामपंचायत के द्वारा गंभीर लापरवाही की जा रही है जानकारी के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत में निवासरत लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत फॉर्म जमा करने के लिए तीन से चार दिन से लगातार ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रही हैं लेकिन पंचायत के जिम्मेदार नदारत रहते है फॉर्म जमा करने ग्राम पंचायत पहुंची बहनों को चौकीदार के अलावा कोई भी जिम्मेदार मोजूद नहीं मिलता इस कारण बहनों को इधर-उधर में भटकना पड़ रहा है ग्राम की मालती बाई ने सरपंच के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि वोट मांगते समय हर वादा पूरा करने की बात कही गई थी परंतु जनप्रतिनिधि बनते ही इनके तेवर ही बदल गए लोग भटक रहे हैं फिर भी गरीबों के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है मालती बाई ने बताया की मैं 4 दिन से फार्म जमा करने पंचायत आ रही हूं लेकिन पंचायत में सचिव रोजगार सहायक नही मिलते पूछने पर चौकीदार मीटिंग की हवाला देते हैं हालाकि ग्राम पंचायत सचिव के पंचायत में उपस्थित न रहने की जानकारी लेने पर बताया गया की सचिव पर दो ग्राम पंचायतों का प्रभार हैं शायद इसी वजह से लोगो के कार्य में बिलंब की स्तिथि बनी हुई है वही इसी पंचायत में कार्यरत रोजगार सहायक भी ग्राम पंचायत भानपुर में प्रभार पर है।
No comments:
Post a Comment