रेवांचल टाईम्स - फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है 05 वर्ष पुराने प्रकरण के स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार स्थाई वारंटी की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डोरी श्री संजीव कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एस.डी.ओ.पी डिण्डोरी श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली डिण्डोरी श्री नरेंद्र पाल के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस डिण्डोरी द्वारा दिनांक 20/09/23 को सहायक उप निरीक्षक शेख सिराज ने विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायलय मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट डिण्डोरी के द्वारा जारी प्रकरण क्रमांक 1152/2017 अपराध क्रमांक 439/17 धारा 457,511 ता .हि.में स्थाई वारंटी हरिराम मरावी पिता कवल सिह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम उफरी थाना गाड़ासरई डिण्डोरी को गिरफ्तार किया गया उक्त वारंटी वर्ष 2017 में रात्रि में ए.टी.एम. में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया था जिसमें थाना डिण्डोरी में अपराध पंजीवद्ध किया गया था जो चालान पेश होने के बाद न्यायलय में पेशी नही आने पर न्यायलय द्वारा वारंट जारी किया गया था जो फरार चल रहा था
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी डिण्डोरी निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सहायक उप निरीक्षक शेख सिराज, आर.क्र 10 जितेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment