राष्ट्रीय सेवा योजना के एक-भारत संस्कृति संगम के तहत पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के एक-भारत संस्कृति संगम के तहत पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन....





रेवांचल टाईम्स - शासकीय स्नातक कॉलेज में अनेक विद्यार्थी सहित कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष,भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष हुए सामिल।


शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में राज्य एनएसएस अधिकारी मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ  भारत के तत्वाधान में एक भारत संस्कृति संगम एवं युवा उत्सव समापन के अंतर्गत महाविद्यालय में एकल गायन, रंगोली, समूह नृत्य, एकल नृत्य एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने क्षेत्र की संस्कृति को प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अजय भूषण ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष सतीश चौबे जी रहे। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष, एवं जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू, नीरज राजपूत जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, शुभांशु साहू एवं नितिन गुप्ता उपस्थित रहे। प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन डॉ.बी.पी. झारिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रा.एवं आई क्यू ए सी प्रभारी एस.बी.उरैती, स.प्रा.कविता धुर्वे, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ.किरन सिंह, 

स.प्रा.राकेश साहू, स.प्रा.राजदीप यादव, स.प्रा. पारूल श्रीवास्तव डॉ. स्मिता, डॉ.एल.पी.अहिरवार, डॉ.आसफा तबस्सुम, डॉ.लीना शर्मा, डॉ.ओ.पी.पटेल, राजेश पाठक, पंकज झारिया, अजय श्रीवास्तव एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment