लौंग का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है. भोजन का स्वाद बढ़ाने से लेकर औषधी के रूप में भी भारत में लौंग का बड़ा पैमाने पर इस्तेमाल होता है. इसके अलावा पूजा-पाठ, तंत्र-मंत्र में भी लौंग का उपयोग होता है. ज्योतिष और लाल किताब में लौंग के टोटके-उपाय बताए गए हैं. ये बेहद प्रभावी और असरकारी हैं. ये टोटके-उपाय आर्थिक हानि, दुर्भाग्य, बाधाओं को दूर करने की ताकत रखते हैं. लौंग के उपाय करने से घर में सुख, समृद्धि आती है. आइए आज लौंग के ऐसे कुछ चमत्कारी टोटके जानते हैं, जो बुरा वक्त खत्म करके आपके जीवन में अच्छे दिन ला सकते हैं.
लौंग के चमत्कारिक टोटके
यदि आप धन की तंगी, संकटों और दुखों से छुटकारा पाना चाहते हैं, साथ ही हर काम में किस्मत का साथ पाना चाहते हैं तो लौंग के ये टोटके बहुत लाभ दे सकते हैं.
- यदि कुंडली में राहु-केतु दोष के कारण कामों में बाधाएं आ रही हैं. कोई बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो हर शनिवार को लौंग का दान करें. ऐसा करने से राहु दोष खत्म होता है और जीवन में खुशहाली आती है.
- यदि आपके जीवन में एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं. धन हानि हो रही है. बार-बार असफलता मिल रही है तो शिवलिंग पर लौंग अर्पित करें. यदि 40 दिनों तक लगातार शिवलिंग पर रोज 2 लौंग अर्पित करें तो ऐसे सारे बुरे प्रभाव खत्म हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
No comments:
Post a Comment