आए दिन ग्राहकों का होता है अपमान, सेंट्रल बैंक केवलारी के प्रबंधक के अभद्र व्यवहार से परेशान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 3, 2023

आए दिन ग्राहकों का होता है अपमान, सेंट्रल बैंक केवलारी के प्रबंधक के अभद्र व्यवहार से परेशान






रेवांचल टाइम्स |केवलारी । केवलारी सेंट्रल बैंक में आए दिन ग्राहकों का हो रहा है अपमान, बैंक में पहुंचने वाले ग्राहक को कहीं ना कहीं अपने प्रबंधक की जरूरत पड़ती है जब वह अपने प्रबंधक के ऑफिस की ओर कदम बढ़ाता है तो सोचने को मजबूर हो जाता है कि बैंक प्रबंधक के ठीक से बात करेंगे कि नहीं करेंगे क्योंकि वर्तमान में पदस्थ रूपेश कावले केवलारी सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक की छवि अभ्रद्त व्यवहार करने वाले से जानी जाती है, जन चर्चा के विषय के दौरान शासन और बैंक की योजनाओं में पात्र किसान अपनी समस्याओं के लिए सेंट्रल बैंक के प्रबंधक से मिलना चाहता है तो प्रबंधक के व्यवहार उनकी शब्द शैली अपमानजनक करने वाली होती है जन चर्चा में तो यहां भी है कि लोन लेने के लिए कभी आम व्यक्ति भी बैंक पहुंचता है तो प्रबंधक के द्वारा उसे डांट कर भगा दिया जाता है जैसे वह लोन लेने नहीं आया है वहां कोई अपराध करके आया हो इस तरीके के अशोभनीय व्यवहार से केवलारी सेंट्रल बैंक की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही साथ जन चर्चा में तो यहां भी है जहां केंद्र व राज्य सरकार मातृशक्ति बहनो के सम्मान व आत्म सम्मान की बात के लिए प्रतिबद्ध है वहीं उन्हें के नौकरशाही वाले बैंक प्रबंधक का रवैया केवलारी क्षेत्र की महिलाओं के प्रति अभद्र पूर्ण होता है। केवलारी क्षेत्र वासियों के मुताबिक व समय भी दूर नहीं है कि सेंट्रल बैंक के प्रबंधक को हटाने के लिए बैंक के सामने लोग आंदोलन करते नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment