रेवांचल टाइम्स मवई | आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी जनपद पंचायत मवई जिला मंडला अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में थाना प्रभारी मवई की उपस्थिति में पेसा एक्ट के तहत शांति विवाद निवारण समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दिए थाना प्रभारी मवई के माध्यम से एवं पेसा एक्ट के तहत जितनी भी समितियां बनी है उन सभी समितियां को अच्छे से संचालन कर पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दिए कि ग्रामों में छोटी-मोटी लड़ाई दंगे वाद विवाद का मामला होता है जिसका निवारण शांति एवं विवाद निवारण समिति के माध्यम से ग्राम सभा में प्रस्तावित कर ग्राम में ही उसका निवारण किया जा सकता है जिसकी सूचना थाने में भी अवगत करना होगा थाना प्रभारी मवई के द्वारा जानकारी दिए एवं पेसा मोबेलाइजर मनोज कुमार धुर्वे ने पेसा एक्ट के तहत 10 प्रकार की समिति के बारे विस्तार जानकारी दिए समस्त ग्रामवासी को इस तरह से आज का पेसा एक्ट के तहत बैठक संपन्न हुई
No comments:
Post a Comment