जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जन जागरण पदयात्रा का पांचवा दिन संपन्न हुआ आज का रात्रि विश्राम सिंगल दीप में - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 23, 2023

जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जन जागरण पदयात्रा का पांचवा दिन संपन्न हुआ आज का रात्रि विश्राम सिंगल दीप में

 



 रेवांचल टाइम्स जबलपुर  पनागर विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के लिए जागरूकता अभियान पदयात्रा एवं जन जागरण  प्रातः 9:00 बजे बगोड गांव से पूजन अर्चन करने के पश्चात आरंभ हुआ जो टिंकू मोहनिया पटेरा रत्ना गांव    से होते हुए नीरेंद्रपुर  उसके बाद बहिनी मुड़िया इमलिया    अकोला गांव से होते हुए जागरूक पदयात्रा सिंगल दीप पहुंचा वहां पर एक नुक्कड़ सभा किया गया तथा रात्रि विश्राम भी वहीं पर किया गया अगले दिन फिर से छठे दिन के लिए सिंगल दीप से ही पूजन अर्चन करने के पश्चात प्रातः 9:00 बजे जागरूकता पदयात्रा आरंभ होगा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में  जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान  पदयात्रा  में जनमानस का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है आज  की जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के लिए चलाए जा रहे हैं जागरूकता पदयात्रा अभियान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव रमेश पटेल लखन पटेल युसूफ शेख जितेंद्र यादव शुभम रैकवार धर्मेंद्र पटेल जोगेंद्र पटेल मुन्ना लाल यादव  अंबिका पटेल विवेक पटेल यूनुस खान  जितेंद्र गुड्डू प्रकाश पटेल  लक्ष्मी पटेल सुजीत पटेल  राजेश यादव रेखा राठौड़ लीला चौधरी  बहुरी पटेल सौरभ पटेल पंकज पटेल सत्येंद्र पटेल चंदू पटेल रवि यादव रीना सिंह रीता यादव भानुप्रिया सिंह वर्षा दहिया किरण बेन  सौरभ विश्वकर्मा  माखन सिंह परिहार संजय सोनी कमल ठाकुर पंचम दहिया अमन कुशवाहा शिवम कुशवाहा छोटू यादव बेलन यादव सहित अनेक अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment