पशु तस्करों को मिल रही प्रशासन की सह,रात के अंधेरे में निकल रहे वाहन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 23, 2023

पशु तस्करों को मिल रही प्रशासन की सह,रात के अंधेरे में निकल रहे वाहन...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला अंतर्गत जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे पर जोरों शोरों से पशु तस्करी के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है टिकरिया और बीजाडांडी थाना प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है जिसके चलते पशु तस्कर बेधड़क अपने कारोबार को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं।


रात के अंधेरे में चल रहा गोरखधंधा, पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल

टिकरिया और बीजाडांडी पुलिस प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली के लिए इस समय खबरों में बना हुआ है यह दोनों थाने नेशनल हाईवे के बाजू से लगे हुए हैं परंतु इन थानों में बैठे अधिकारी कर्मचारियों को पशु तस्करों की जानकारी भी नहीं है कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सहमति के चलते इन तस्करों के हौसले बुलंद हैं और यह बेधड़क अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं


इनका कहना है

        आप के द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि नेशनल हाईवे पर पशु तस्करों की गतिविधियां बढ़ रही है,मैं रात के समय हाईवे से निकले वाले वाहनों की जांच करवाता हूं।

                             थाना प्रभारी टिकरिया

No comments:

Post a Comment