मंडला 26 सितम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला नगर के मतदान केन्द्र शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला भवन अयोध्या नगर, प्राथमिक शाला नर्मदागंज क्रमांक-1, प्राथमिक शाला फूलवाड़ी और एकीकृत माध्यमिक शाला बड़ी खैरी का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के आने और जाने के द्वार, फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, पानी, साफ-सफाई और मतदाता सूची का अवलोकन किया। मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं को मतदान करने के लिए सूचना देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीएलओ से मतदाताओं के डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से चर्चा करते हुए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने का आव्हान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एसडीएम ऋषभ जैन सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment