गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन नावघाट और संगमघाट में होगा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 26, 2023

गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन नावघाट और संगमघाट में होगा

 



 

मंडला 26 सितम्बर 2023

                गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए नावघाट मंडला और संगमघाट महाराजपुर में विसर्जन कुंडों का निर्माण किया गया है। गणेश विसर्जन के दिन गणेश जी की प्रतिमा इन्हीं कुंडों में विसर्जित की जायेगी। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को नावघाट एवं संगमघाट के कुंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर की जा रही प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के प्रबंध, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था का अवलोकन किया। कुंड के चारों ओर बेरीकेट लगाई जाएगी, जिससे सुरक्षा बनी रहे। कुंड स्थल में अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी लगाई जाएगी और पुलिस बल तैनात रहेगा। जिससे प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई घटना न घटे। इन कुंडों में प्रतिमाओं का विसर्जन क्रम-अनुसार और सावधानीपूर्वक किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एसडीएम ऋषभ जैन सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment