दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को न्यायालय द्वारा जारी स्थाई / गिरफ्तारी वारंटो की तामीली लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें कई सालों से हत्या, लूट, बलात्कार तोड़-फोड़ एवं आगजनी जैसे गंभीर अपराधों का फरार आरोपी, जो थाना कोतवाली के विभिन्न अपराध अप.क्र. 336/2020 धारा 302, 201, 120 (b) भा.द.वि., अप. क्र. 512/2022 धारा 363, 366 (a), 323, 376, 376(2)(n), 376(3), भा.द.वि., 5/1 पॉक्सो एक्ट, अप.क्र. 665/2022 धारा 394 भा.द.वि. एवं अप. क्र. 478/22 के स्थाई वारंट प्रकरण क्र. 223/23, अप.क्र. 336/20 के स्थाई वारंट प्रकरण क्र. 90/20 का आरोपी रक्कू उर्फ राकेश मरावी पिता उमेश मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी कम्पोष कॉलोनी बड़ी खैरी मण्डला को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विश्वनीय मुखबरों की सूचना एवं सायबर सेल मण्डला की सहायता से दिनाँक 26/09/2023 को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पुलिस से बचने हेतु आरोपी द्वारा घटना कारित करके अलग अलग स्थान पर छुपता फिर रहा था। इस दौरान कई बार पुलिस टीम द्वारा लगातार दबीश भी दी जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं सूचना प्रदान करने हेतु अलग- अलग अपराधों में ईनाम भी घोषित किया गये थे। आरोपी की गिरफ्तारी एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान की टीम द्वारा जिसमें उप निरी. रवि प्रताप सिंह चौहान, उप. निरी. हरछठ ठाकुर, उप निरी. प्रीति वर्मा, स.उ.नि. दिनेश जायसवाल, भूमेश्वर वामनकर, आर. अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, मान सिंह, दीपांशु, रज्जन, रामचंद्र, हन्नू, नवीन, अंकित ठाकुर, पुनीत जंघेला, सुरेश भटेरे सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tuesday, September 26, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
हत्या, लूट, बलात्कार एवं आगजनी का फरार शातिर ईनामी आरोपी गिरफ्तार
हत्या, लूट, बलात्कार एवं आगजनी का फरार शातिर ईनामी आरोपी गिरफ्तार
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment