अधिवक्ता संघ भुआबिछिया का निर्वाचन संपन्न , विजय चौरसिया अध्यक्ष,पीयूष पांडेय सचिव निर्वाचित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 26, 2023

अधिवक्ता संघ भुआबिछिया का निर्वाचन संपन्न , विजय चौरसिया अध्यक्ष,पीयूष पांडेय सचिव निर्वाचित

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स - भुआबिछिया।दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को अधिवक्ता संघ भुआबिछिया का निर्वाचन संपन्न हुआ।अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण मिश्रा निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अधिवक्ता संघ भुआबिछिया का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष विजय चौरसिया,उपाध्यक्ष देवनंदन श्रीवात्री,सचिव पीयूष पांडेय,सहसचिव नानकराम धुर्वे,कोषाध्यक्ष बलराम शर्मा,ग्रंथपाल दिलीप कोर्वे अधिवक्ता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।तत्पश्चात सर्वसम्मति से अधिवक्ता संघ की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी भी गठित की गयी।

No comments:

Post a Comment