बन्दूक की नोक कर रहे है डीजल की लूट सी सी टी वी में कैद हुई घटना...देखें वीडियो.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 26, 2023

बन्दूक की नोक कर रहे है डीजल की लूट सी सी टी वी में कैद हुई घटना...देखें वीडियो....


रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है आज जिले में पुलिस विभाग का ख़ौफ़ या डर नहीं रहा जिले में माफियां राज चल रहा जगह जगह सट्टा, जुआ, अबैध शराब, रेत की चोरी ऐसे अनेक कार्य धलल्ले से चल रहे वही सूत्रों की माने तो इन की जानकारियां बहुत हद तक पुलिस विभाग के जिम्मेदारो को जानकारी रहती है पर समय मे कार्यवाही न होना या फिर छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना पलड़ा झाड़ लेना।

           वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में डीजल चोर सक्रिय है और ये मंडला जिले सहित आसपास के जिलों में अपनी सक्रियता दिखातें हुए पकड़े गए है पर यह कार्य रुकने का नाम नही ले रहा है        

           वही बीती रात को मंडला डिंडौरी मोहगांव थाना अन्तर्गत ग्राम चाबी में ट्रक क्रमांक यू पी 61 टी 9117 सीधी से सीमेंट लेकर आया था 12 बजे रात में पहुँच कर ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे लगा कर सो रहा तभी आचानक रात 2 बजे के लगभग सफेद कलर की कार से आये 3 लोगो के द्वारा पहले ड्राइवर को बंदूक दिखा कर गाड़ी से बाहर ना निकलने की धमकी दी  फिर अन्य 2 साथी द्वारा ट्रक के टैंक से 40-40 लिटर की चार केन 160 लीटर डीजल भर कर कार में रख ली और फिर निकल लिए जो कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉड हो चुकी है।

          वही सीमेंट व्यपारी अमीन अली ने बताया कि यही कार 1 माह पहले भी डीजल चोरी के इरादे से आई थी जो कि ड्राइवर की सूझ बूझ के कारण डीजल चोरी की वारदात नही हो पाई  किंतु बाद में पुनः यह घटना  हुई जो कि पुलिस लिए एक बड़ी चुनोती बन गई हैं।

       पूरी रात ट्रक ड्राइवर भयभीत रहा और सुबह ड्राइवर ने चाबी चौकी में पहुँच कर मामला को बताया और रिपोर्ट कराई जिसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है।

No comments:

Post a Comment