मण्डला 8 सितम्बर 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला चिकित्सालय में संचालित ब्लडबैंक का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ब्लडबैंक भवन के रेनोवेशन कार्य का स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ब्लडबैंक से प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाएं। उपलब्ध मशीनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ब्लड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अनुपयोगी साम्रगी को नियमानुसार राईटऑफ करें। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, सिविल सर्जन विजय धुर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment