स्वीप शुभांकर ’कानू’ तथा ’स्वीप लोगो’ का विमोचन आरडी कॉलेज में आयोजित हुआ नव मतदाता सम्मेलन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 8, 2023

स्वीप शुभांकर ’कानू’ तथा ’स्वीप लोगो’ का विमोचन आरडी कॉलेज में आयोजित हुआ नव मतदाता सम्मेलन

 



 

मंडला 8 सितम्बर 2023

                मतदाता जन जागरूकता गतिविधियों (स्वीप) के अंतर्गत रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं एसपी रजत सकलेचा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और उत्साहपूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप शुभंकर कानू’, गतिविधि कैलेंडर तथा स्वीप लोगो का विमोचन किया गया।

                सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी के लिए संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है। अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं, निर्धारित आयु पूरी होते ही अपना इपिक कार्ड जरूर बनवाएं और नैतिक मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिनके नाम अभी मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं। वे ऑनलाइन या बीएलओ के पास जाकर फॉर्म 6 के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

                इस अवसर पर एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल होते ही हमें लोकतंत्र में भागीदार होने का अधिकार मिलता है। उन्हांेने कहा कि आप अपना जो भी कार्य कर रहे हैं, उसे मन लगाकर करें, जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें साथ ही इस बार वोट जरूर करें। श्री सकलेचा ने उपस्थित नव मतदाताओं से सोशल मीडिया का जिम्मेदारी के साथ उपयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के फॉरवर्ड मैसेज पर एकदम से भरोसा न करें, उसके तथ्यों की पड़ताल करें। उन्होंने युवाओं से अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान नव मतदाताओं के मध्य खेलों की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कॉलेज के प्राचार्य विजेंद्र चौरसिया, अनिल गुप्ता, टीपी मिश्रा, कपिल तिवारी, मधु अली, रोहित बड़कुल सहित कॉलेज का स्टॉफ एवं नव मतदाता के रूप में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment