विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 8, 2023

विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



 

मंडला 8 सितम्बर 2023

                प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये जिले में दो रथ भेजे गये हैं। ये रथ विभिन्न ग्रामों में जाकर लोगों को शासन की योजनाओं तथा विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने हरी झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया। विकास रथों में एलईडी की व्यवस्था भी की गई है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment