दीदियों ने मुख्यमंत्री को बांधी गोंडी चित्रकला वाली राखी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 6, 2023

दीदियों ने मुख्यमंत्री को बांधी गोंडी चित्रकला वाली राखी



 

मंडला 6 सितम्बर 2023

                जिला प्रशासन के प्रयासों से ज़िले की गोंडी चित्रकला को कई उत्पादों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे समूह की महिलाओं कि आय में वृद्धि हो रही है तथा ज़िले की गोंडी चित्रकला को देश में नई पहचान भी मिल रही है। इसी दिशा में स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा गोंडी पेंटिंग वाली आकर्षक राखियों का निर्माण किया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर समूह की दीदी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को राखी बांधते हुए उन्हें एक राखी हैंपर भेंट किया गया। श्री चौहान ने दीदियों द्वारा बनाई गई मनमोहक राखियों एवं हैंपर को अनुकरणीय पहल बताते हुए इसे सतत प्रोत्साहित करने की बात कही।

                इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के त्यौहार पर ज़िले में इंद्री संकुल, वि.ख. नैनपुर में गोंडी चित्रकारी का काम कर रही 20 स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राखी हैंपर तैयार किया गया, जिसका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से विक्रय किया गया। इस हैंपर को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस अवसर पर सीएम फेलो सुप्रिया पाठक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment