मंडला 6 सितम्बर 2023
प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाएँ संचालित कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने गरीब युवा शिवम यादव की उद्यमी बनाने की राह आसान कर दी है।
मण्डला जिले के अन्तर्गत ग्राम कटंगी सेमरखापा निवासी शिवम यादव कहते हैं कि कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात रोजगार की तलाश कर रहा था। मेरे पास आय का कोई भी जरिया नहीं था, तब विचार किया कि स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहिए। शिवम ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपूर्ण जानकारी लेकर मैंने ऑनलाईन माध्यम से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। शीघ्र ही मेरा प्रकरण स्वीकृत कर केनेरा बैंक मण्डला के माध्यम से मुझे 20 लाख रूपये का ऋण तथा विभागीय अनुदान 35 प्रतिशत की स्वीकृति उपरांत मैं राईस मिल का व्यवसाय शुरू किया और 15 लोगों को रोजगार भी दे रहा हूं। मैंने कभी सोचा था कि मेरा उद्योग होगा आज वह सपना पूरा हुआ और आगे बढ़ने के रास्ते खुले। मैं और मेरा परिवार अब खुश हैं तथा मध्यप्रदेश शासन को साधुवाद, जिनके सहयोग से मैं यहां तक पहुंचा। साथ ही उद्योग विभाग भी मेरी सफलता में भागीदार बना जिसके कारण मुझे नई राह मिली।
No comments:
Post a Comment