नगरपालिका आवास शाखा से होगा ऋण प्रकरणों का निपटारा पीएम आवास ऋण के हितग्राही नगरपालिका में संपर्क करें - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 6, 2023

नगरपालिका आवास शाखा से होगा ऋण प्रकरणों का निपटारा पीएम आवास ऋण के हितग्राही नगरपालिका में संपर्क करें

 


 

मंडला 6 सितम्बर 2023

                प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के लिए नगरपालिका परिषद द्वारा इसे मिशन मोड में किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नगरपालिका परिषद मंडला के आवास शाखा में ऋण प्रकरणों के निपटारे के लिए हितग्राहियों के प्रकरण निराकृत कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ए.एच.पी. घटक योजना के तहत निर्माणाधीन आवास हेतु जिन हितग्राहियों के ऋण प्रकरण पंजाब नेशनल बैंक शाखा मण्डला को प्रेषित किये गये थे, वे समस्त हितग्राही नगरपालिका परिषद मण्डला के प्रधानमंत्री आवास शाखा में ऋण की अग्रिम कार्यवाही हेतु 3 दिवस के अन्दर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment